Friday, January 22, 2016

प्रेम वंदन

वो तेरा नज़रें घुमाकर देखना कुछ कर गया
सेहमा सा ये दिल, तेरी पाखीज़गी में ठहर गया
झट पलट अनजान तेरा, कैसा अंदाज़-ए-बयाँ
खोया जो तसव्वुर में तेरे, क्या शाम कब सेहर गया II

आरज़ू बस है कि तुम ये प्रेम मेरा आँक लो
खोल पर्दे चक्षुओं के पावन ह्रदय को झाँक लो
कौन तुमको बतलाये मेरे इश्क़ की शोरीदगी
चाहतों के ज्वार में दिल डूबता हर पहर गया II

तुम नहीं कोई कल्पना, तुम सत्य का श्रृंगार हो
तुम सृजन की इस नव-निर्मित रचना का आधार हो
गर तुम्हारी साधना न की जो अब सर्वस्व तजकर
मान लेना दीपक ह्रदय पर, किसी तूफ़ान का कहर गया II

--- सृजन

Wednesday, December 23, 2015

ख़्वाब .....

ख़्वाब ...
ये ख्वाब कितने हसीन हैं.... 
यथार्थ की तारीकियों से दूर , बंदिशों से अलग , तनहाइयों से जुदा। 

जाने क्यूँ इन ख़्वाबों पर अब मेरा बस नहीं 
पर हाँ , इनपे तुम्हारी पाबन्दी भी नहीं। 
माना की यथार्थ में तुम्हारा अंश है। 
मगर ये ख़्वाब ..... ये ख़्वाब मेरे अपने हैं।  
मुझे मेरे ख़्वाब ही ज़्यादा प्यारे हैं। 
इनमे तुम्हारे खो जाने का डर नहीं, 
और खुद को पा जाने का भी नहीं।। 

तुम कहते हो की यथार्थ यही है। 
पर चाहे वो जितना भी सही है। 
मैं इसका परित्याग करता हूँ। 
क्यूंकि, अक्सर गलत होना ही सही होता है। 
मुझे मेरे ख़्वाबों की उड़ान ही प्यारी है।  
इनमे तुम्हारे छूट जाने का डर नहीं,
और मेरे गिर जाने का भी नहीं।।


--- सृजन 

Wednesday, February 19, 2014

यादों के पुलिंदे से ...........

यादों के पुलिंदे से कुछ लम्हे आज़ाद कर रहा हूँ,
खुशकिस्मत समझ, कि तुझे याद कर रहा हूँ।

आज भी मेरे हर लफ्ज़ का आगाज़ तुझसे है,
लिखी हुई हर रचना का इतिहास तुझसे है।
उन पलों कि मिठास आज भी होठों पर चिपकती है,
खुशियों की अधूरी प्याली मदहोश हो छलकती है।

तेरी यादों में शाम मै अपनी बर्बाद कर रहा हूँ,
खुशकिस्मत समझ, कि तुझे याद कर रहा हूँ।

ऐसा नहीं कि तेरी मोहब्बत का मुझे अब जोश नहीं,
पर क्या पता इसमें किसका कसूर और किसका दोष नहीं।  
कौन कहता है कि ये चाहत के बेईमानों का फितूर है,
शायद, तेरे सिले लफ्ज़ और मेरी ठहरी नब्ज़ का ये कसूर है।  

तुझे भूलने के ये नुस्खे जो मैं इज़ाद कर रहा हूँ ,
खुशकिस्मत समझ, कि तुझे याद कर रहा हूँ।


                                                                             -----  सृजन



Tuesday, January 21, 2014

अनहद में विश्राम .......

जीवित शब्दों में कहने की अभिलाषा नहीं है,
अंतर्मन के संवादों की कोई भाषा नहीं है,
शोरीदगी का आलम तो बदस्तूर ज़ारी है,
पर लबों की ख़ामोशी की कोई परिभाषा नहीं है। 

न मालूम उस उलझन को सुलझाने का क्या जूनून था ,
शायद  ....  भ्रम में जीने में ही ज्यादा सुकून था ,
कि अब पतझड़ में , इस संज के लब-ऐ-तबस्सुल झड़ने लगे हैं,
और अतीत के वो लम्हे भी ज़र्द पड़ने लगे हैं। 

कौन कहता है कि ये फ़साना निगाहों से बयां होता है,
कि अक्सर मौन ही दिल की जुबां होता है,
मौन तो मैं पहले भी था … आज भी हूँ,
तब लगता था, मानों मौन कुछ कहता है ,
पर अब तो मेरा मौन भी मौन रहता है ……… 
      अब तो मेरा मौन भी मौन रहता है ……… 


                                                                         --- सृजन 


शोरीदगी  -  दीवानगी 
संज - हसरत रखने वाला 
लब - होंठ 
तबस्सुल - मुस्कान 


Thursday, January 2, 2014

Make A Difference this new year...

Dear friends.
I hope this post finds u in the best of your health and mood. I hope you all are enjoying the festive season these days.

I take this opportunity to introduce to you a group of motivated youngsters who are working towards the education and upliftment of destitute children living in shelter homes. They do so under the name ' Make A Difference (MAD) '.I have been a part of this group since Aug'13 as a teaching intern and I have loved it since then.
It is a registered organization which started its operations in 2006 from one city and today we stand with our footprints in 23 cities.
What makes it different from the conventional NGOs is that the people associated with it are either students or professionals who have decided to work for a cause along with their study or job. The Bhopal team majorly comprises of motivated students from MANIT, IIFM, BSSS, Law University and other engineering colleges.
In Bhopal we operate at 3 centers.
1. SOS Village, Piplani
2. NSS, Railway Station
3. NSS, Gandhinagar
The vision is to ensure every vulnerable child in society is able to learn and achieve their true potential.MAD volunteers empower children in orphanages and street shelters with skills that ensure a better future, role models they can relate to and exposure that gets them to dream big.
There are 4 dimensions of our work :
1. English Project, in association with Cambridge University Press, where we deliver Cambridge english curriculum to the kids at these centres for 2 hrs each on saturday and sunday every week, round the year.
2. Placement Project, where we expose these kids to livelihood earning activities such as bakery workshop, photography workshop, cooking workshop etc. so that they can become self supporting in future.
3. Center Upliftment, where we help these shelter homes with basic facilities which we can afford.
4. The Dream Camp, which is organized once a year for these kids so that they can feel the world out of their shelter homes. It acts as platform for the kids to showcase their talent which might never have been noticed by anybody. It is an attempt to empower these kids to make them believe that they too can dream.
At this moment I would like to bring into your notice that Make A Difference is not the CSR initiative of any company or firm. We are rather a group bound by passion. We work hard to earn a smile for our kids. Our fund raising activities include T-shirt sale, Few workshops for city people which are chargeable, Raddi campaign where we go door to door asking for old newspapers and raddi, Individual contributions etc.
Now, when the world is welcoming the new year with all zest and zeal, we at MAD are also busy making preparations so that our kids can enter into the new year with a smile, as we bring the most awaited DREAM CAMP for them. It would be a 2 day outbound camp probably in the last week of January'13 in the outskirts of Bhopal where we will try to make these two days full of love, learning, excitement, dreams, smiles and life changing experiences for our 175 kids from these 3 centres, and you know that every smile comes at some cost.
We are in the process of arranging funds from all possible and respectable means. It is a humble request to all of you that please let me know if you can be of any help for us and our kids. An immaterial contribution from you might be an out of the world experience for the kids. (The reason I could say this to all of you is because I feel that we share a comfort level which enabled me to utter all this to U people).
Feel the bliss of being the reason for somebody else's smile.
This new year be the difference you wish you wish to see. ......   Make A Difference.

   Do visit www.makeadiff.in
  (If you wish, you may revert back on my cell no. or my mail or this post.)
  (You mail avail tax exemption receipts under 80G for it )


 Wishing you all a wonderful, blessed and life turning year 2014.

 Abhishek (SRIJAN)
 +91-8461027920
abhishek.srijan@gmail.com

 MAD Bhopal

Monday, December 23, 2013

क्या होता ?????

मैं अक्सर अपने ख्वाबों में तुझको ही पाया करता हूँ 
एक झलक में प्रेम मेघों से,घिर घिर मैं जाया करता हूँ। 
ये स्वप्न तो भ्रम है सोच -सोच न मैं खोता न मैं रोता 
एक दिन मिलने ये ख्वाब छोड़ तुम आ जाती तो क्या होता।  

हैं प्रश्न बहुत तुमसे मुझको,फिर भी क्यों मैं चुप रहता हूँ 

तेरे अल्फ़ाज़ों को बेकल हो तेरा मौन मैं सहता हूँ। 
इस मनमोहक स्वरलहरी से,यूँ व्यर्थ न विचलित मैं होता 
एक दिन मिलने ये ख्वाब छोड़ तुम आ जाती तो क्या होता।  

माना ये स्वप्न तो है मिथ्या, पर टूट न जाये डरता हूँ 

तू नहीं अमानत मेरी जान, मैं अश्रु समर्पित करता हूँ।  
मिथ्या सागर में तृप्ति को यूँ नहीं लगता मैं गोता 
एक दिन मिलने ये ख्वाब छोड़ तुम आ जाती तो क्या होता।

                                                               -- सृजन 

Friday, December 20, 2013

PUNAR JANM

जाने ये किसकी साज़िश थी , जो ये नज़रें फ़िर तुझपे आज जा थमीं  
तेरी ज़िल्द का सौंधापन ,
तेरे कुरकुरे पन्नों की खनक ,
तेरी धूल की परत का स्वाद ,
तेरी स्याही का उड़ा काला रंग ,
सब कुछ पहले जैसा , आज भी। 
सच कहते हैं, पहला प्यार भुलाये नहीं भूलता। 
आज भी तेरे शब्दों में उलझ जाना,
तुझे छूने पे मेरी उँगलियों का इतराना , बड़ा याद आता है।

तेरे पीले पन्नों ने आज फिर मुझे ज़िंदा किया है ,
वो पन्ने जिनपर कभी मेरी लेखनी की हुकूमत हुआ करती थी। 
तूने अपनी चाहत में मक़ाम जो ये पाया है , 
ले आज तेरा बादशाह, फिर लौट आया है।  

                                                                  ---- सृजन